पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत दो वनपाल सहित 12 को मिली प्रोन्नति, बने रेंजर

बेतला के उमेश कुमार दुबे को रेंजर बनाया गया है. उन्होंने एक नवंबर 2018 को वनपाल के रूप में बेतला में अपना योगदान दिया था. उमेश कुमार दुबे के वनपाल बनाये जाने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2023 12:40 AM

पलामू, संतोष कुमार:

पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत दो अलग अलग वन प्रक्षेत्र में कार्यरत दो वनपालों को प्रोन्नत कर वन क्षेत्र पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें बेतला नेशनल पार्क में कार्यरत वनपाल उमेश कुमार दुबे व छिपादोहर पूर्वी के वनपाल नंद कुमार महतो के नाम शामिल हैं. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा पर राज्य के 12 वनपालों को वन क्षेत्र पदाधिकारी( रेंजर) में प्रोन्नत किया गया है.

Also Read: खुशखबरी! पलामू टाइगर रिजर्व में लंबे अरसे बाद दिखा बाघ, हाई अलर्ट जारी, आप भी देखें PHOTO

इनमें बेतला के उमेश कुमार दुबे का नाम शामिल है. उन्होंने एक नवंबर 2018 को वनपाल के रूप में बेतला में अपना योगदान दिया था. उमेश कुमार दुबे के वनपाल बनाये जाने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है. वहीं अन्य वनपाल जिन्हें प्रोन्नत कर वन क्षेत्र पदाधिकारी बनाया गया उनमें अजीत राम ,रामचंद्र प्रसाद, राम नंदन राम, विजय कुमार सिंह, जगदीश राम ,मैनेजर मिर्धा, अजय कुमार टोप्पो, ललन उरांव, विजय सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version