पलामू के पांडू में ऑटो चालकों की मनमानी दुगना से अधिक वसूल रहे किराया

जिससे आम लोग परेशान हैं. विभाग द्वारा जांच की जाये, तो अधिकतर अॉटो बिना कागजात व लाइसेंस के पाये जायेंगे. क्षेत्र के लोगों ने जिले के वरीय पदाधिकारी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar | January 17, 2024 7:24 AM

पलामू : पलामू के पांडू प्रखंड में ऑटो चालकों द्वारा दुगना से भी अधिक भाड़ा वसूला जा रहा है. भाड़ा नहीं देने पर चालक यात्रियों से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. पांडू से उंटारी रोड स्टेशन की दूरी 15 किलोमीटर है, इसके लिए ऑटो चालकों द्वारा 50 रुपया किराया लिए जाता है. वहीं पांडू से ढांचाबार की दूरी सात किलोमीटर है, जिसका किराया 20 रुपये लिए जाता है. अधिकतर अॉटो चालक कम उम्र के हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है. भाड़ा का निर्धारण अॉटो चालक मनमाना तरीके से करते हैं.

जिससे आम लोग परेशान हैं. विभाग द्वारा जांच की जाये, तो अधिकतर अॉटो बिना कागजात व लाइसेंस के पाये जायेंगे. क्षेत्र के लोगों ने जिले के वरीय पदाधिकारी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है. वहीं जिप सदस्य मीना देवी ने कहा कि टेंपो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायत मिली है. इसकी शिकायत पलामू डीसी से करूंगी. उन्होंने टेंपो चालकों से निर्धारित किराया लेने की अपील की है.

Also Read: विवाद में चली गोली से वृद्ध की मौत, भीड़ ने पलामू के तीन युवकों को मार डाला

Next Article

Exit mobile version