Palamu news : एक की मौत, दर्जन भर आक्रांत, टीबी रोग की चपेट में आदिवासी बाहुल्य गांव जमारी

विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत घासीदाग पंचायत का आदिवासी बाहुल्य जमारी गांव टीबी रोग की चपेट में आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 4:16 AM

विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत घासीदाग पंचायत का आदिवासी बाहुल्य जमारी गांव टीबी रोग की चपेट में आ गया है.टीबी रोग से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.जबकि दर्जन भर लोग इस बीमारी से आक्रांत है. ग्रामीणों के अनुसार जमारी गांव पिछले दो माह से टीबी रोग की चपेट में है.

टीबी रोग से ही पिछले दिनों राजा सिंह खरवार (32) की मौत भी हो चुकी है.जबकि रामचंद्र सिंह खरवार, विनोद सिंह खरवार,राजेश सिंह खरवार, कर्मदेव सिंह खरवार, तपेश्वर सिंह खरवार,गिरिराज सिंह खरवार, मंगन सिंह खरवार, अरविंद सिंह खरवार, लगन सिंह खरवार सहित दर्जन भर लोग टीबी रोग से ग्रसित हैं.

विश्रामपुर प्रखंड का जमारी गांव पहाड़ों की तलहठी में बसा हुआ है.इस गांव में आदिवासी व दलित जाति के लोग रहते हैं. जमारी गांव विश्रामपुर प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर है.जमारी जाने के लिए सीधा कोई रास्ता भी नहीं है. पांडू प्रखंड मुख्यालय होते हुए कच्ची सड़क के माध्यम से ग्रामीण जाते हैं.

पांडू से जमारी गांव की दूरी लगभग छह किलोमीटर है. इस छह किलोमीटर की दूरी को सिर्फ पगडंडी के सहारे ही तय की जाती है.पगडंडी के बीच में कई छोटी-बड़ी नदियां है. इनपर पुल भी नहीं है. इसलिए इस गांव के लोग कम ही बाहर निकल पाते हैं. इसके चलते सरकार की योजनाएं व सुविधाएं यहां लगभग नहीं पहुंच पाती.

Next Article

Exit mobile version