करकटा पंचायत के गोरहो में मिला ऑन द स्पॉट लाभ
न्यू प्राथमिक विद्यालय परिसर में.मंगलवार को उन्नत दुरुस्त आदिवासी योजना/उदय योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
नौडीहा बाजार. प्रखंड के करककट्टा पंचयात के आदिम जनजाति बाहुल्य गांव गोरहो स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय परिसर में.मंगलवार को उन्नत दुरुस्त आदिवासी योजना/उदय योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन करककट्टा पंचयात के मुखिया मंजू देवी, समाजिक कार्यकर्ता बाली पासवान, पंचयात सेवक सरोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में राशन, पेंशन, आवास, उज्ज्वला योजना,आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास, कृषि विभाग का स्टॉल लगा था. जहां लोगों ने योजना से संबंधित आवेदन शिविर में मौजूद पदाधिकारियों को सौंपा. मौके पर करककट्टा पंचायत के पंचायत सेवक सरोज कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा उन्नति दुरुस्त आदिवासी योजना के तहत आदिम जनजाति के परिवारों के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को ऑन द स्पॉट लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. बताया कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण सभी का दस्तावेज लिया गया है. ब्लॉक से ऑनलाइन भरा जयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
