पांकी पैक्सों में धान का क्रय विक्रय नही होने से बिचौलिया उठा रहे है लाभ
प्रखंड के 25 पैक्सों में अब तक धान क्रय केंद्र शुरू नहीं हो सका है
फोटो 24 डालपीएच-16 प्रतिनिधि, पांकी प्रखंड के 25 पैक्सों में अब तक धान क्रय केंद्र शुरू नहीं हो सका है. इससे किसानों में मायूसी है. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा धान क्रय बिक्री के लिए निर्देश नहीं मिलने से पैक्स संचालित नहीं हो रहा है. जिसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों को औने–पौने दाम पर अपनी उपज को बिचौलियों व व्यापारियों के पास बेचने को मजबूर हैं. दूसरी ओर व्यापारियों की चांदी है, क्योंकि वे कम कीमत में धान खरीदकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. पांकी प्रखंड में व्यापार मंडल में 25 पैक्स हैं. लेकिन सभी बंद पड़े हुए है. बरवइया गांव के किसान संतु सिंह ने बताया कि पैसे की जरूरत है, पैक्स में खरीददारी शुरू नहीं होने से मजबूरी में बिचौलियों के हाथों धान बेचनी पड़ रही है. नूरू राजेहार के बबलू सिंह ने बताया कि बड़े किसान तो अपनी उपज मंडी या मिल तक ले जाते हैं, लेकिन छोटे किसान गांव के व्यापारियों के हाथों ही कम कीमत पर फसल को बेचने को विवश हैं. बोरोदीरी के किसान अजीत सिंह ने बताया कि क्रय केंद्र नहीं खुलने से उन्हें 1300–1400 रुपये क्विंटल पर धान बेचनी पड़ रही है. आसेहार के अमित शर्मा कहते हैं कि उनके पंचायत में पैक्स 15 किलोमीटर दूर है, ऐसे में धान लेकर पैक्स तक जाना काफी कठिन है. बाहर से आये एक व्यापारी ने बताया कि प्रतिदिन करीब 300 से 500 क्विंटल धान की खरीद हो रही है. वे धान को यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में भेजते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
