बायोडीजल के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बायोडीजल के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | November 29, 2025 9:40 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना की पुलिस ने बायोडीजल प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में बेगूसराय (बिहार) से संतोष गिरी को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि 2023 में रेड़मा की रहने वाली रेनू शाह और तरहसी की रहने वाली बबीता साहू ने संतोष गिरी व अभिषेक सिंह पर ठगी मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पूर्व में अभिषेक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि संतोष गिरी पिछले दो साल से फरार चल रहा था. वह हमेशा अपना ठिकाना बदल रहा था. रेनू और बबीता से संतोष व अभिषेक ने बायोडीजल लगाने के लिए चार बार में 13 लाख 25 हजार रुपये लिये थे. लेकिन वह बायोडीजल प्लांट नहीं लगा रहा था. जबकि इस मामले में उसे कई बार नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद रेनू व बबीता ने 2023 में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपी हरेक छह महीने में अपना घर बदल लेता था. अभी वह अपने पिता की बरखी के कारण बेगूसराय में था. पलामू पुलिस को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है