नि:शक्तों के भविष्य को बेहतर बनाने का करें प्रयास : डीसी
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन
By Akarsh Aniket |
December 3, 2025 9:22 PM
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन
...
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पलामू डीसी समीरा एस ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने दिव्यांग जनों का उत्साहवद्धन करते हुए कहा कि वे अपने आप को किसी से कमजोर नहीं समझे. दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग है. उनके हितों की रक्षा के लिए समाज के लोगों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाना चाहिए.डीसी ने कहा कि दिव्यांग जनों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार व प्रशासन सक्रिय है. उनके विकास के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है. सरकार के इन योजनाओं का लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. विभागीय पदाधिकारी सरकार की योजनाओं से नि:शक्तों को लाभान्वित कर रहे हैं. सरकारी नौकरी में भी नि:शक्तों को आरक्षण का प्रावधान है. उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों को सुझाव दिया कि अपने भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा ग्रहण करें. नि:शक्त अपने हौसले को बुलंद रखें और भविष्य की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहे. समाज के लोगों के साथ-साथ सरकार व प्रशासन दिव्यांगजनों के हितों व अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय है.मौके पर डालसा के सचिव राकेश रंजन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एनडीसी नीरज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ लेने के लिए दिव्यांगजनों को प्रेरित किया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान शिक्षक पवन कुमार गुप्ता,अविनाश कुमार तिवारी, जनसेवक इंद्रेश प्रजापति, शिक्षिका आकांक्षा तिवारी, महिला पर्यवेक्षिका किरण माला, शिक्षक संतोष प्रसाद, पलामू दिव्यांग संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा,सचिव राम पुकार सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मेहता, संरक्षक सुरेंद्र कुमार,अनुसेवक धनंजय सिंह को मोमेटो देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है