प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाइब्रेरी लाभप्रद होगा : सीओ
प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाइब्रेरी लाभप्रद होगा : सीओ
मोहम्मदगंज. रविवार को मोहम्मदगंज के अंचलाधिकारी रणवीर कुमार, थाना प्रभारी नारायण सोरेन व शिक्षक गोकुल प्रसाद ने संयुक्त रूप से भजनिया में बीरा स्मार्ट लाइब्रेरी का उदघाटन किया. मौके पर को श्री कुमार ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से स्थानीय बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में काफी लाभ मिलेगा. सेल्फ स्टडी करने के लिए बेहतर सुविधा है. प्रखंड के विद्यार्थियों को प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं में सफल होने में मदद मिलेगा. लाइब्रेरी इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया की 24 विद्यार्थियों को एक साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी, ऑनलाइन स्टडी व आवश्यक पुस्तक की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रखंड के लिए यह अनोखा व एक मात्र लाइब्रेरी बन गया है. 24 घंटे विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी को उपलब्ध होगा. पढ़ाई के लिए यहा सारी सुविधा शांत वातावरण में कम खर्च पर उपलब्ध किया गया है. उदघाटन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम का संचालन विभा कुमारी ने किया. कामता मेहता व शिवनारायण मेहता ने पुस्तकालय का माध्यम से शिक्षा पाने की नयी तरीके की सराहना किया. शिक्षक गोकुल प्रसाद ने छात्र जीवन मे शिक्षा के प्रति टेक्निकल व एक छत के नीचे सामूहिक शिक्षा को बेहतर बताया. पुस्तकालय की सराहना की व पुस्तकालय के संचालन व विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
