कंडा के मजदूर का ओड़िशा में मौत

ओडिशा के हाइवे पर कंडा के मिंटू सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है.

By ANUJ SINGH | September 23, 2025 9:27 PM

नावाबाजार. ओडिशा के हाइवे पर कंडा के मिंटू सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है. मंटू ओडिशा के ओटीपीएल कंपनी में काम करता था. एक माह पूर्व ही वह घर से ओडिशा के एक कंपनी में गया था. मृतक का शव मंगलवार सुबह गांव पहुंचा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के तीन छोटे-छोटे पुत्री है. मिंटू सिंह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है