देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर जल यात्रा आज, तैयारी पूरी

प्रखंड के पोलडीह जगदीशपुर गांव में देवी प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर 16 फरवरी को जलयात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:57 PM

हुसैनाबाद. प्रखंड के पोलडीह जगदीशपुर गांव में देवी प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर 16 फरवरी को जलयात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रवेश सिंह ने बताया कि यज्ञाचार्य धर्मराज पांडेय के नेतृत्व में महायज्ञ पूरी की जायेगी. कार्यक्रम में 16 को जलयात्रा, 17 को अग्नि प्रवेश, 18 को अधिवास, 19 को नगर भ्रमण, 20 को प्राण प्रतिष्ठा, 21 को हवन व महाभंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. इस दौरान 16 फरवरी से अपराह्न तीन बजे से छह बजे तक प्रयागराज के पं मनोज कृष्ण महाराज जी द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विजय सिंह, लालमोहन प्रजापति, कैलाश विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, विश्वनाथ पासवान, सुमेर सिंह, विंध्याचल सिंह उर्फ पाठक बाबा, जगत यादव, श्रीराम सिंह, राम बुझावन सिंह, हरिमोहन पाल, भगत यादव, लक्ष्मण पाल, रामजी पासवान, रामदास यादव, सीता पाल, संतन पाल, सुदेश शर्मा, ललन राम समेत समिति के लोग व समस्त ग्रामीण सक्रिय हैं. महायज्ञ समिति के लोगों ने सभी धर्मानुरागी बंधुओ से महायज्ञ में शामिल होकर तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य की भागी बनने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है