नशा के खिलाफ न्यायिक अधिकारी ने निकाली प्रभात फेरी

नशा के खिलाफ न्यायिक अधिकारी ने निकाली प्रभात फेरी

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 10:03 PM

मेदिनीनगर. झालसा के दिशा-निर्देश व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को डालसा की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी कोर्ट कैंपस से शुरू होकर समाहरणालय होते हुए कोर्ट परिसर में आकर समाप्त हुई. प्रभातफेरी में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, लॉ कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र पारा लीगल वालंटियर शामिल होकर नशा मुक्ति अभियान को ले जन जागरूकता अभियान चलाया. हाथ में तख्ती लिए कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया व नारे लगाये. मौके पर डालसा के सचिव राकेश रंजन ने कहा कि नालसा डॉन योजना के तहत सोमवार को नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. उन्होंने कहा कि इसके तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. बताया कि नशा से समाज में व्यापक प्रभाव पड़ता है. इसका रोकथाम करना हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पलामू को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी संकल्प ले. प्रभात फेरी का नेतृत्व सीजेएम मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, सिविल जज सीनियर डिवीजन रविशंकर पांडेय, एसके गौतम, निशिकांत, शंभू महतो, निर्भय प्रकाश, प्रभारी निबंधक प्रज्ञेश निगम, के अलावे जिला प्रशासन के एनडीसी नीरज कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभचंद्र सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, बीएन लॉ कॉलेज के प्राचार्य पंकज तिवारी के कुशल नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाला गया. मौके वीर विक्रम वक्स राय, उत्तम कुमार ,पुष्कर राज, नीतू सिंह, संजीव सिंह ,पीएलवी शैलेंद्र तिवारी, विनय प्रसाद, उर्मिला देवी, इंदु भगत, प्रमोद शुक्ला समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है