सात दिन से लापता किशोरी का शव मिला, 21 फरवरी को गुमशुदगी का दर्ज कराया गया था मामला

जानकारी के अनुसार, देवरी ओपी क्षेत्र के कुसुआ गांव के टोला कोईरियाडीह गांव निवासी राजेंद्र यादव ने देवरी ओपी में 21 फरवरी को अपनी पुत्री धनती कुमारी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.परिजनाें ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार शाम बड़ेपुर के कुछ युवक रोज की तरह सोन नदी गये थे.

By Prabhat Khabar | March 1, 2021 2:16 PM

Jharkhand News, Koderma News हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव स्थित सोन नदी के समीप 17 साल की नाबालिग किशोरी के शव को पुलिस ने शनिवार शाम बरामद किया. किशोरी की गुमशुदगी का मामला सात दिन पूर्व उसके पिता ने देवरी ओपी में दर्ज करायी थी.पुलिस ने शव को रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया.

जानकारी के अनुसार, देवरी ओपी क्षेत्र के कुसुआ गांव के टोला कोईरियाडीह गांव निवासी राजेंद्र यादव ने देवरी ओपी में 21 फरवरी को अपनी पुत्री धनती कुमारी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.परिजनाें ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार शाम बड़ेपुर के कुछ युवक रोज की तरह सोन नदी गये थे.

देखा की सोन नदी के समीप एक युवती का शव पड़ा है. जिसका अधिकांश चेहरा जल हुआ था और उसका दाहिना पैर भी कटा था. पुलिस ने इसकी सूचना एसडीपीओ पूज्यप्रकाश को दी. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना को दी. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. देवरी ओपी प्रभारी ने परिजनों को बताया कि एक युवती का शव हुसैनाबाद पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

  • देवरी के कुसुआ गांव के टोला कोईरियाडीह गांव निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री थी धनती

  • 21 फरवरी को पुत्री की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, शनिवार की शाम मिला शव

Next Article

Exit mobile version