Jharkhand Crime News : पलामू के हुसैनाबाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने शव को जबरन जलाया

Jharkhand Crime News (हुसैनाबाद,पलामू) : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आरोप है युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को भी जला दिया. घटना 21 जून की बतायी जा रहा है. अलीनगर के राजेंद्र विश्वकर्मा के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, जलाये गये युवक के हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 8:53 PM

Jharkhand Crime News (हुसैनाबाद,पलामू) : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आरोप है युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को भी जला दिया. घटना 21 जून की बतायी जा रहा है. अलीनगर के राजेंद्र विश्वकर्मा के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, जलाये गये युवक के हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा.

राजेंद्र विश्वकर्मा के अनुसार, गत 21 जून को उनका बेटा मिथुन विश्वकर्मा मवेशी चराने खेत में गया था. इस दौरान गांव के ही जयकुश शर्मा और उसके पिता राजनीतिक शर्मा मिथुन विश्वकर्मा को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटते हुए अपने घर तक ले गये. जब पिटाई के कारण मिथुन की स्थिति गंभीर हो गयी, तो आरोपियों ने उसे घर के पास लाकर छोड़ दिया.

दूसरे दिन सुबह में मिथुन की मौत हो गयी. सुबह मौत की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपी उनके घर पर पहुंच कर महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर मिथुन के शव को जबरन उठाकर अपने साथ ले गये और गांव के श्मशान घाट में साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को जला दिया. घटना के दिन प्रभावित पक्ष के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं रहने के कारण महिला विरोध नहीं कर सकी.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : गुमला में साइबर क्रिमिनल का ठगी करने का नया तरीका, ATM रूम में मदद करने के बहाने लोगों के अकाउंट कर रहे खाली

आरोप है कि आरोपियों ने आसपास के लोगों को धमकी भी दी है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version