अपराधियों ने छड़ दुकान मालिक के घर से जेवर व नकद की लूट की
थाना क्षेत्र के सखुई गांव स्थित छड़ दुकान के मालिक दीना प्रसाद उर्फ धीरेन्द्र प्रसाद के घर से अपराधियों ने सोने की चेन, कान का बाली, मोबाइल लूट लिया
प्रतिनिधि : पाटन. थाना क्षेत्र के सखुई गांव स्थित छड़ दुकान के मालिक दीना प्रसाद उर्फ धीरेन्द्र प्रसाद के घर से अपराधियों ने सोने की चेन, कान का बाली, मोबाइल लूट लिया. अपराधियों ने गाली गलौज भी की. इस संबंध में पाटन थाना में अपराधियों के खिलाफ भुक्तभोगी दुकानदार ने मामला दर्ज कराया है. दुकानदार ने बताया कि अपराधी हाथापाई करनी शुरू कर दी और पिस्टल सटाकर दुकान व गोदरेज का चाबी मांगने लगे. जबकि दूसरा अपराधी किचन में पहुंचकर महिलाओं को बंद कर दिया. अपराधियों ने दीना प्रसाद से मारपीट भी की. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और घायल अपराधी को दबोच लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट की. घटना की सूचना पाटन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद तत्काल पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अपराधी को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर हिरासत में लिया.पुलिस ने दो देशी कट्टा, आठ एमएम के तीन जिंदा गोली एवं एटीएम कार्ड बरामद किया है. घायल अपराधी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया. अपराधी वाराणसी के कोतवाली का रहनेवाला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
