लाभुकों को शत-प्रतिशत राशन वितरण का निर्देश
शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक हुई
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा किया. इस दौरान विभाग द्वारा खाद्यान्न उठाव व वितरण कार्य के प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा किया गया. डीसी ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि जिले में 95 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. बैठक में राशन कार्ड डिलिशन के अनुरूप रिक्ति नहीं होने की स्थिति में डीएसओ को राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर इसका निराकरण करने का सुझाव दिया. डीसी ने जून व जुलाई माह में किये गये खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की.उन्होंने सदर मेदिनीनगर, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व तरहसी प्रखंडों में राशन वितरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एनएफएसए के तहत सितंबर माह का खाद्यान्न के उठाव एवं डीएसडी की गोदामवार समीक्षा की गयी.डीसी ने पीवीटीजी समूहों के बीच शत-प्रतिशत राशन वितरण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीवीटीजी का कोई भी लाभुक राशन से वंचित नहीं रहे. लंबित आवेदन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि चैनपुर में सबसे अधिक आवेदन लंबित है. पाटन में पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की संख्या अधिक है. डीसी ने दोनों प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को इस मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
