स्वदेशी अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है : सांसद

पलामू सांसद वीडी राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवसायियों से मुलाकात किया.

By ANUJ SINGH | September 23, 2025 9:25 PM

मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवसायियों से मुलाकात किया. केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दर में किये गये सुधार से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का ही यह परिणाम है कि जीएसटी के दर में सुधार से आमजनों व व्यवसायियों को लाभ होगा. ग्राहकों को महंगाई से राहत मिलेगी और क्रय शक्ति बढ़ेगी. इसका सकारात्मक असर व्यवसाय पर देखने को मिलेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और आमजन को गुलाब का फूल और स्वदेशी अभियान का पोस्टर भेंट कर स्थानीय व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया. सांसद श्री राम ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है. मोदी सरकार के जीएसटी सुधार से न सिर्फ आमजन को राहत मिलेगी. भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि जीएसटी सुधार और स्वदेशी अभियान ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगे.कार्यक्रम में परशुराम ओझा, विपिन बिहारी सिंह, अविनाश वर्मा, विभाकर नारायण पांडेय, मंगल सिंह, अभिमन्यु तिवारी, विजय ठाकुर, विजय ओझा, शिव कुमार रूपा सिंह, रीना किशोर, मंजू गुप्ता, सुमन गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है