हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर

हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर

By Akarsh Aniket | January 4, 2026 9:43 PM

पांकी. रविवार को तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार 36 वर्षीय शिव सिंह को पैर को कुचल दिया. घटना रविवार देर शाम करीब 6:50 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मुख्य पथ तेतराई आंबेडकर हाई स्कूल के समीप तेज गति से आ रही हाइवा की चपेट में आ गये. हाइवा का चक्का शिव सिंह के एक पैर पर चढ़ गया, जिससे उनका जांघ के नीचे से बुरी तरह टूट गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल एमएमसीएच भेजा गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए हाइवा चालक व बाइक को साथ थाना ले आयी है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है