दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सारा सामान खाक

नये कपड़े, सिलाई मशीन, पिको मशीन सहित अन्य सामान जले, 15 लाख के नुकसान का दावा

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:16 PM

मेदिनीनगर.

सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में शमीम अंसारी के फैशन टेलर्स व गारमेंट की दुकान में आग लग गयी. घटना शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जाती है. इस घटना में करीब 15 लाख का नुकसान का दावा किया गया है. भुक्तभोगी शमीम अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे दुकान बंदकर घर चला गया था. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. इसके बाद दुकान पहुंचा. दुकान का शटर खोलकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाये जाने पर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे. तब आग पर काबू पाया गया. भुक्तभोगी ने बताया कि आग से दुकान में बेचने व सिलाई के लिए रखे गये कपड़े, सिलाई मशीन, पिको मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. घटना में काफी नुकसान हुआ है. दो कमरे में अलग-अलग दुकान चलती थी. दुकान से ही परिवार का जीविकोपार्जन होता था. देर से सूचना मिलने के कारण दुकान का सभी सामान जलकर खाक हो गया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version