देवगन डैम से बिना सूचना पानी छोड़े जाने से पीपरा के सैकड़ों किसान प्रभावित
पीपरा प्रखंड क्षेत्र के देवगन डैम से बिना पूर्व सूचना के अचानक नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों में आक्रोश है.
डैम का पानी नहीं रोका गया, तो विरोध करेंगे किसान
प्रतिनिधि : हरिहरगंज
पीपरा प्रखंड क्षेत्र के देवगन डैम से बिना पूर्व सूचना के अचानक नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों में आक्रोश है. नहर में तेज़ी से पानी आने के कारण पीपरा बाज़ार व आसपास के दर्जनों किसानों के खेत जलमग्न हो गया है. कई किसानों ने धान काटकर खेत में रखा था, पानी भर जाने से धान भींग कर बर्बाद हो गया. धान कटाई का काम भी ठप पड़ गया है. किसान रामजी प्रजापति, डोमन प्रजापति, अनिल प्रजापति सहित अन्य किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व कृषि पदाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर डैम का पानी जल्द नहीं रोका गया तो वे सड़क पर उतर कर विरोध करने को मजबूर होंगे. डैम के पानी से प्रभावित किसानों में मंगल देव प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, शिवआश्रय सिंह, शंकर सिंह, बबलू सिंह, बालेश्वर प्रजापति, प्रवेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, बिरजू चंद्रवंशी, रणधीर प्रजापति, पंकज प्रजापति, दिलीप सोनी, शिवकुमार प्रजापति, प्रियांशु प्रजापति, भीम प्रजापति, दीपक गुप्ता, किशोरी गुप्ता सहित पीपरा बाज़ार क्षेत्र के अनेक किसान शामिल हैं. इस मामले पर बीएफएसी अध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि डैम प्रबंधन की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है. किसानों की मांग पूरी तरह जायज है. प्रखंड प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भी सुनिश्चित करना चाहिए. इस संबंध में पीपरा बीडीओ विनय कुमार ने बताया कि किसानों का आवेदन मिला है. देवगन डैम के केयरटेकर ने बताया कि एक फाटक टूट जाने से पानी बह गया. बीडीओ ने कहा कि वे सिंचाई विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करने में लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
