खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, अफरा-तफरी
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, अफरा-तफरी
सतबरवा. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के खामडीह गांव में रविवार की सुबह रामचंद्र चौधरी के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जिसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सिलेंडर में आग लगने के बाद लपटें तेज हो गयी. परिजन और आसपास के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. आग की लपटें बढ़ती देख परिजनों ने शोर मचाया. जिसके बाद काफी संख्या आसपास के ग्रामीण पहुंचे. इसकी जानकारी सतबरवा थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर में रखे सामान जल गये. घटना के बाद पुलिस ने लोगों से गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने व सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
