झारखंड: हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल व रुपये लूटे, शादी समारोह से लौटने के दौरान वारदात को दिया अंजाम

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी बिगन राम अपने भांजा के साथ एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 9:22 PM

हुसैनाबाद: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर दो राहगीरों से बाइक, मोबाइल और रुपए लूट लिए गए. घटना जपला-पथरा मुख्य सड़क के लंगरकोट बंशी बीघा गांव के समीप की बतायी जा रही है. लूट की घटना को लेकर बिगन राम ने हुसैनाबाद थाना में आज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है. ये जल्द गिरफ्त में होंगे.

शादी समारोह से लौटने के दौरान लूट

जानकारी के अनुसार पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी बिगन राम अपने भांजा के साथ एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो युवक बाइक को ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया और हथियार का भय दिखाकर पैशन बाइक (JH03G 4500) और दो मोबाइल व बाइक की डिक्की मे रखे पांच हजार रुपये ले कर भाग निकले. इस लूट की घटना को लेकर बिगन राम ने हुसैनाबाद थाना में आज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, हेमंत कैबिनेट ने लगायी इन प्रस्तावों पर मुहर

जल्द होगी लूटेरों की गिरफ्तारी

इस लूट की घटना को लेकर हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस लग चुकी है. शीघ्र ही लूटेरों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Also Read: झारखंड: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, जांच अभियान तेज

Next Article

Exit mobile version