बिहार बॉर्डर पर मिला झारखंड के युवक का शव, हत्या की आशंका, रांची में प्राइवेट कंपनी में करता था काम

एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना के एसआई सौरभ कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया, लेकिन वह क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद जिले के टांडवा थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए टांडवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 9:36 PM

हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद: बिहार की सीमा से सटे टांडवा थाना क्षेत्र के कर्मा और गजना के बीच जगरनाथ टांड़ गांव के समीप झारखंड के युवक का शव बिहार की टांडवा पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की पोल्डीह पंचायत के बरौली गांव निवासी स्वर्गीय जनेश्वर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक रांची में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. कुछ ही दिन पहले अपने गांव आया था.

औरंगाबाद से युवक का शव बरामद

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना के एसआई सौरभ कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया, लेकिन पुलिस के मुताबिक लाश जिस जगह मिली है वह क्षेत्र बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के टांडवा थाना क्षेत्र में पड़ता है. टांडवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

Also Read: झारखंड: पांच साल की मासूम से की थी दरिंदगी, अदालत ने सुनायी 20 साल जेल की सजा, 30 हजार रुपये लगाया जुर्माना

रांची में निजी कंपनी में करता था काम

सूत्रों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. टांडवा पुलिस ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या. इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल पायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि राहुल रांची में किसी निजी कंपनी में काम करता था. कुछ दिन पूर्व वह रांची से अपने गांव बरौली आया था.

Also Read: मन की बात के 100वें एपिसोड पर बोले दीपक प्रकाश, 30 अप्रैल को झारखंड में 8100 स्थानों पर होगा कार्यक्रम

Next Article

Exit mobile version