झारखंड: पारिवारिक कलह में दंपती ने की खुदकुशी, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के गमहरिया गांव निवासी मंटू चौधरी (32वर्ष) और उसकी पत्नी सोनी देवी (28 वर्ष) के बीच सोमवार की देर शाम परिवारिक विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह मंटू चौधरी ने देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है, तो वह भी फांसी के फंदे पर झूल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 3:59 PM

हुसैनाबाद(नौशाद): पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में पारिवारिक कलह में पति-पत्नी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इस घटना में पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि सोनी देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ये मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के गमहरिया गांव निवासी मंटू चौधरी (32वर्ष) और उसकी पत्नी सोनी देवी (28 वर्ष) के बीच सोमवार की देर शाम परिवारिक विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह मंटू चौधरी ने देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है, तो वह भी फांसी के फंदे पर झूल गया. परिजनों ने दोनों को फांसी पर झूलता देख दोनों को नीचे उतारा. इस दौरान मंटू चौधरी की सांसें चल रही थीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी.

Also Read: झारखंड में 24 से 26 मई तक रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देवघर, रांची व खूंटी में ये है कार्यक्रम

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मंटू चौधरी को अनुमंडलीय अस्पताल में ग्रामीणों के सहयोग से भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि सोनी देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोनी देवी के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ये मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर ट्रिपल आईटी कैंपस में 4 लेयर की होगी सुरक्षा, 3000 फोर्स होंगे तैनात

Next Article

Exit mobile version