नव उत्सव में बनाये पारंपरिक लुक में फोटो या रील्स, जीतें 1.5 लाख नकद

नव उत्सव में बनाये पारंपरिक लुक में फोटो या रील्स, जीतें 1.5 लाख नकद

By Akarsh Aniket | September 29, 2025 9:47 PM

रांची. प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स के संयुक्त प्रयास से इस त्योहारी सीजन में धमाकेदार प्रतियोगिता – नव उत्सव शुरू हो गया है. त्योहारों के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी 1.5 लाख रुपये नकद जीत सकते हैं.

कैसे लें हिस्सा

माय फेस्टिव माय लुक : पारंपरिक त्योहार की पोशाक पहनकर सेल्फी या फोटो खींचें और दिये गये लिंक/QR कोड के जरिए अपलोड करें.

माय फेस्टिव रील्स : किसी भी त्योहार से जुड़ा 40 सेकेंड का क्रिएटिव वीडियो बनाकर साझा करें.

आकर्षक इनाम

प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल rs 1.5 लाख रुपये नकद इनाम दिया जायेगा

नियम और शर्तें

प्रत्येक प्रतिभागी की सिर्फ एक इंट्री मान्य होगी

इंट्री के साथ नाम, पता, उम्र, शहर और प्रदेश की जानकारी देना अनिवार्य है.

अपनी इंट्री दिये गये QR कोड स्कैन करके अपलोड करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है