शहर में सफाई को लेकर नगर निगम गंभीर, युद्ध स्तर पर हो रहा काम

शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 29, 2025 9:20 PM

मेदिनीनगर. शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है. वैसे निगम के द्वारा नियमित रूप से शहर के सभी वार्डों में सफाई का कार्य किया जाता है. लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए निगम प्रशासन सफाई के लिए विशेष तैयारी कर ली है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया है. सफाई को लेकर रोड मैप तैयार कर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. बरसात से पूर्व शहर के सभी नाला व नाली की सफाई कराने को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है. इस कार्य के लिए टीम बनायी गयी है और सफाई कर्मी अपने दायित्व का निर्वह्न कर रहे हैं. शहर की सफाई का मोनिटरिंग सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो व नोडल प्रभारी, नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद हसन कर रहे हैं. सफाई कार्य का नियमित मोनिटरिंग की जा रही है. सभी सुपरवाइजर व वार्ड जमादार से रिपोर्ट ली जा रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में कई ऐसे नाला-नाली है, जिसके अतिक्रमण की शिकायत मिली है. नाली का अतिक्रमण होने से सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसलिए निगम टीम के द्वारा उसे चिह्नित कर नाला-नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने और उसकी सफाई कराने का कार्य किया जा रहा है. नोडल प्रभारी मोहम्मद शाहिद हसन ने बताया कि रुटीन वर्क के अलावा शहर के सभी बड़े व छोटे नाले की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है