सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया को करायें पूर्ण : डीडीसी
बाल विकास परियोजनाओं में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

मेदिनीनगर. पलामू के डीडीसी शब्बीर अहमद ने सोमवार को समाहरणालय के ब्लाक सी के डीआरडीए सभागार में समाज कल्याण विभाग के तहत बाल विकास परियोजनाओं में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीडीसी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर चयन, केन्द्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता व अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आंगनबाडी सेविका व सहायिका चयन की समीक्षा के दौरान जिले में संचालित 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में 68 सेविका एवं 248 सहायिका के रिक्त पदों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पाटन के द्वारा विभागीय निर्देश के बावजूद भी अब तक सेविका/ सहायिका चयन के लिए सूचना का प्रकाशन नहीं किया गया. इसे लेकर कार्यालय सहायक का वेतन स्थगित करने संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी भवनों में शत-प्रतिशत विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं सरकारी भवनों में एक सप्ताह के अंदर विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चेहरा प्रमाणीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने को लेकर नीलांबर- पीतांबरपुर परियोजना को छोड़ कर शेष सभी बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया. वहीं 31 मई तक शत-प्रतिशत चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मामले में 70 प्रतिशत उपलब्धि हासिल नहीं करनेवाली महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है