सूचना को पीआइबी या लोकल पुलिस के माध्यम से जांच कराने के बाद सर्कुलेट करें : एसपी
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि किसी प्रकार की सूचना फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से यदि कोई मैसेज या वीडियो मिलता है, तो उसे पीआइबी या लोकल पुलिस के माध्यम से फैक्ट जांच करानी चाहिए.

फोटो 9 डालपीएच 7 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि किसी प्रकार की सूचना फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से यदि कोई मैसेज या वीडियो मिलता है, तो उसे प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो पीआइबी या लोकल पुलिस के माध्यम से फैक्ट जांच कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सूचना कंफर्म होने के बाद ही उसे सर्कुलेट करें. एसपी प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है.यह काफी अच्छी चीज है.जिसका कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिये. जिले में सोशल मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. बताया कि पूर्व में भी कई तरह के फेक वीडियो व मैसेज चलाया जा रहा था. जिसे पुलिस के द्वारा जांच कर कार्रवाई की गयी है. यदि किसी तरह की कोई सूचना मिलती है. तो 112 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. बताया कि पलामू पुलिस सूचना मिलने के 17 मिनट के अंदर में कार्रवाई कर रही है. पलामू पुलिस हर समय जनता के लिए तैयार है. जनता समय पर सूचना दें. निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जिस तरह कुंभ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था. उसी तरह यदि रेलवे को यदि पुलिस बल की जरूरत होगी. तो समुचित मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि पहले की अपेक्षा अभी स्थिति में काफी सुधार हुआ है. वर्तमान समय में देर रात को भी लोग एक जगह से दूसरे जगह आवाजाही कर रहे हैं. कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं है. करीब सभी जगह पर पुलिस बल उपलब्ध रहता है. किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है