छतरपुर एसडीओ ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया.

छतरपुर एसडीओ ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया.

By Akarsh Aniket | November 27, 2025 9:22 PM

नौडीहा बाजार. छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार व माइनिंग इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने गुरुवार को नौडीहा प्रखंड के पांच पत्थर उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी. एसडीओ श्री गंगवार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पत्थर खदानों से ओवरलोड हाइवा चल रहा है. इसकी जांच के लिए विभिन्न खाद्यान्नों की जांच की गयी है. खदान के समीप वजन को लेकर कांटा मशीन नहीं पायी गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि करवाई को लेकर खनन विभाग को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है