अंगरा–कनौदी–नावाखास सड़क निर्माण में संवेदक की मनमानी

अंगरा–कनौदी–नावाखास सड़क निर्माण में संवेदक की मनमानी

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 10:06 PM

पाटन. प्रखंड के अंगरा–कनौदी–नावाखास मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य पिछले छह माह से चल रहा है, लेकिन कार्य की गति बेहद शिथिल है. ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर मेटल (पत्थर) बिछाकर लंबे समय से छोड़ दिया गया है. इससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है. कई जगहों पर बाइक सवार मेटल की वजह से फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. अंगरा से कनौदी होते हुए नावाखास तक लगभग छह किलोमीटर लंबी इस सड़क में संवेदक द्वारा करीब तीन किलोमीटर से अधिक हिस्से में केवल मेटल बिछाकर छोड़ दिया गया है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही जोखिम भरी बन गयी है ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संवेदक से शिकायत की गयी, लेकिन उनकी बातों को अनदेखा कर दिया गया. न तो सड़क को समतल किया गया और न ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. वहीं सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का कहना है कि कार्य बंद नहीं किया गया है. निर्माण कार्य जारी है. फिलहाल सड़क के विभिन्न हिस्सों में कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. कलवर्ट का कार्य पूरा होने के बाद सड़क निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा कर दिया जायेगा. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक उन्हें इसी बदहाल सड़क से गुजरने को मजबूर होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है