युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे की सड़क जाम

युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे की सड़क जाम

By Akarsh Aniket | November 26, 2025 9:47 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार गांव के चंदन भुइयां की हत्या लातेहार के बरवाडीह में कर दी गयी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह शव के साथ हुटार-बरवाडीह मुख्य पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जिससे बरवाडीह व रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार के बीच कोयल पुल जाम हो गया. इस कारण आवागमन ठप रहा. जानकारी के अनुसार लातेहार के बरवाडीह थाना के पुटुआगढ़ जंगल में दो दिन पूर्व सोमवार को चंदन भुइयां का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. मंगलवार को पोस्टमार्टम के क्रम में उसकी शव की पहचान कर मंगलवार को देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया था. परिजनों का आरोप है कि बरवाडीह पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके कारण ग्रामीण व परिजनों में काफी नाराजगी थी. परिजनों ने रामगढ़ के छितरा के संजय साव उर्फ संजीत व मोहन यादव पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार रविवार को हुटार के करमटाड़ में चंदन की बाइक से संजय के चार पहिया वाहन में धक्का लग गया था. इसके बाद से चंदन गायब था. चंदन की मोटरसाइकिल व मोबाइल गायब है. मृतक की पत्नी का कहना है कि रविवार को बरवाडीह जा रहे थे. करमटाड़ा में सामान लेने के लिए रुके थे. संजय फोन कर मोहन यादव को बुलाया व उनके पति को मारते पिटते ले गया. 24 घंटे बाद पति का शव बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो. मृतक के पत्नी का आरोप है कि दोनों ने ही घटना को अंजाम दिया है. जाम की सूचना मिलने पर रामगढ़ व बरवाडीह की पुलिस पहुंची.रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह ने बताया कि मामला लातेहार जिले के बरवाडीह से जुड़ा हुआ है. नाराज ग्रामीणों ने पुल को जाम कर दिया था. जिस कारण दोनों ओर से आगमन ठप हो गया था. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है