पलामू में हाइवा के धक्के से महिला की मौत, सड़क जाम

हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के दीवनबिगहा गांव के समीप सुबह में टहलने निकली दीवान बिगहा निवासी 50 वर्षीय महिला शिला देवी को तेज रफ्तार हाइवा में धक्का मार दिया़

By Prabhat Khabar | March 7, 2022 1:30 PM

हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के दीवनबिगहा गांव के समीप सुबह में टहलने निकली दीवान बिगहा निवासी 50 वर्षीय महिला शिला देवी को तेज रफ्तार हाइवा में धक्का मार दिया़ जिससे शिला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ गुस्साये ग्रामीणों ने मुखिया जमुना यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया़ मुखिया जमुना यादव ने बताया कि ग्रामीण मृत शिला देवी के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा के साथ दोषी हाइवा चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है़ं.

उन्होंने बताया कि प्रशासन हाइवा के परिचालन का गाइडलाइन जारी करे़ हाइवा की वजह से आये दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है़ इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी रही़ अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज ने बताया कि मृत महिला के आश्रित को एक लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है़

थाना प्रभारी ने कहा कि हाइवा को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी़ लगभग दो घंटे से जपला-हैदरनगर मुख्य पथ जाम रहा़ बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर और थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा के आश्वाशन के बाद जाम हटा़ बीडीओ से दूरभाष पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बात कर कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और जिस कंपनी का हाइवा है उससे मुआवजा दिलाने की बात कही है़ मौके पर ग्रामीणों के साथ एनसीपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version