छह साल में भी पूरी नहीं हो सकी 117 करोड़ की एनएच-75 सड़क

ट्रक पलटने से चालक व उप चालक घायल रमना : गढ़वा-नगरउंटारी एनएच-75 मार्ग पर परसवान गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में एक मालवाहक ट्रक पलट गया़ इसमें वाहन के चालक व उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गये़ दुर्घटना के बाद वाहन में दबे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 3:39 AM

ट्रक पलटने से चालक व उप चालक घायल

रमना : गढ़वा-नगरउंटारी एनएच-75 मार्ग पर परसवान गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में एक मालवाहक ट्रक पलट गया़ इसमें वाहन के चालक व उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गये़ दुर्घटना के बाद वाहन में दबे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए भेजवाया गया़
समाचार के अनुसार रविवार की सुबह सात बजे गढ़वा से नगरऊंटारी जाने के क्रम में ट्रक संख्या आरजेओ 2जीबी-2868 परसवान गांव के समीप एनएच-75 निर्माण कार्य में लगे पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाये जा रहे पुलिया के डायवर्सन पर विपरीत दिशा में खड़ी ट्रक के साइड से गुजरने लगी़ तभी अचानक डायवर्सन धंस गया, जिससे ट्रक पलट गयी़ इसमें वाहन के चालक राजस्थान के अलवर निवासी सद्दाम हुसैन ट्रक के नीचे दब गया़ एक घंटा तक वह ट्रक के नीचे ही दबा रहा़ इस दौरान आसपास के लोगों ने जेसीबी मशीन मंगा कर ट्रक के नीचे फंसे चालक को निकाला़ बताया गया कि उक्त वाहन लोहे का सामान लेकर राजस्थान जा रहा था़
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना में घायल युवक की जान बचायी गयी़ इसमें समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा, संदीप कुमार, सोनु सिंह आदि ने ट्रक में दबे चालक को जेसीबी की मदद से निकालने में अथक प्रयास किया़ चालक को बाहर निकालने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया़, जहां चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया़

Next Article

Exit mobile version