अल्फा बेट्ज स्कूल के 30 छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर

अल्फा बेट्ज स्कूल के 30 छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर

By Akarsh Aniket | November 29, 2025 9:39 PM

हरिहरगंज. शहर के टंडवा रोड़ स्थित अल्फा बेट्ज इंटरनेशनल प्री स्कूल के प्ले, नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के 30 विद्यार्थी शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर औरंगाबाद गये. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. स्कूल के हेड रूमी नाज नूरी व इंचार्ज एम परवेज आलम ने बताया कि बच्चों को तिताई बिगहा (औरंगाबाद) के जैव विविधता उद्यान, झुंझुनवा पहाड़, सत्येंद्र नारायण सिंह पार्क, नेहरू चिल्ड्रन्स पार्क, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. मौके पर संजय कुमार, आरक्षी निरंजन कुमार, मुंशी वीरेंद्र कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है