विवाहिता की मौत, मामला दर्ज

प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.पाटन थाना क्षेत्र के कसवाखांड निवासी श्रवण यादव की पत्नी कलिया देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई. इस संबंध में मृतका के भाई जोखन यादव ने पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है. मनातू के जशपुर निवासी जोखन यादव ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताडि़त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.पाटन थाना क्षेत्र के कसवाखांड निवासी श्रवण यादव की पत्नी कलिया देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई. इस संबंध में मृतका के भाई जोखन यादव ने पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है. मनातू के जशपुर निवासी जोखन यादव ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताडि़त किया जा रहा था. दहेज नहीं देने के मामले में ही उसकी हत्या की गयी है. मृतका के पति श्रवण यादव व उसकी सास ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. श्रवण यादव फरार बताया जाता है. मालूम हो कि 10 वर्ष पहले मृतका कलिया देवी की शादी कसवाखांड के प्रभु यादव के साथ हुई थी. प्रभु बाहर में रहकर काम करता था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी थी. उसका एक बच्चा भी है, बाद में प्रभु के छोटे भाई श्रवण यादव के साथ कलिया देवी की शादी हुई. आरोप है कि उसे प्रताडि़त किया जाता था. थाना प्रभारी रवि प्रताप वाजपेयी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version