ओके…सूचना कांति के सूत्रधार थे राजीव जी : धनंजय तिवारी

फोटो कैप्सन 1 कार्यक्रम में शामिल लोग हुसैनाबाद में सदभावना दिवस प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).तिवारी कांप्लेक्स स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह ने की. संचालन शंभु कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के पूर्व कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

फोटो कैप्सन 1 कार्यक्रम में शामिल लोग हुसैनाबाद में सदभावना दिवस प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).तिवारी कांप्लेक्स स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह ने की. संचालन शंभु कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के पूर्व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव धनंजय तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को विकसित बनाने के लिए अहम भूमिका निभायी है. पंचायती राज व सूचना क्रांति के क्षेत्र में भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया. राजीव गांधी ने सभी जाति व धर्मों के लोगों को लेकर चलने का काम किया. इसी लिए इनके जन्म दिन पर लोग सदभावना दिवस के रूप में मनाते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तौहिद आलम ,शिवपूजन सिंह, संजीव सिंह, राधा मोहन सिंह,लखन तिवारी,नदीम रिजवी ,सलाहुदीन नूरी ,रामप्रवेश यादव,भरत भूषण मेहता समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version