देश के विकास में राजीव गांधी की अहम भूमिका : चंद्रशेखर

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती बुधवार को सदभावना दिवस के रूप में मनायी गयी. कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती बुधवार को सदभावना दिवस के रूप में मनायी गयी. कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने की. उन्होंने राजीव गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पंचायतीराज व्यवस्था लागू करने, मताधिकार की उम्र सीमा कम करने तथा तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने का श्रेय स्व राजीव गांधी को है. उन्होंने कहा कि बेहतर कल गढ़ने का संकल्प लेने की जरूरत है. वरीय उपाध्यक्ष रामाशीष पांडेय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में राजीव गांधी ने देश को नयी दिशा दी. युवा कांग्रेस के पलामू लोस अध्यक्ष जैशरंजन पाठक ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बचाये रखने के लिए उन्होंने बलिदान दिया. अन्य कांग्रेसियों ने उनके आदर्शों एवं कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर सत्यानंद दुबे, बसंत सिंह, सच्चिदानंद शुक्ला, श्यामनारायण सिंह, राजमोहन पोलू, विनोद तिवारी,भूषण बिहारी चौबे, शमीम अहमद राइन, अलाउद्दीन अंसारी, सीडी राम, तपेश्वर प्रसाद, जीतेंद्र कमलापुरी, विद्या सिंह चेरो, इदरीश अंसारी, रिजवान खान, सत्येंद्र सिंह, वृजकिशोर तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version