बेतला : बेतला घूमने आये कोलकाता के पर्यटक दंपती से लूटपाट

बेतला : कोलकाता से बेतला नेशनल पार्क घूमने आये पर्यटक दंपती के साथ पलामू किला परिसर में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे लूटपाट हो गयी. लुटेरों ने किला परिसर में खड़ी कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखे 3000 रुपये और 10 एटीएम कार्ड समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. पर्यटक दंपती को जब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 8:47 AM
बेतला : कोलकाता से बेतला नेशनल पार्क घूमने आये पर्यटक दंपती के साथ पलामू किला परिसर में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे लूटपाट हो गयी. लुटेरों ने किला परिसर में खड़ी कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखे 3000 रुपये और 10 एटीएम कार्ड समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. पर्यटक दंपती को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों व पुलिस को दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस के जवानों ने छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे.
पीड़ित पर्यटक मोनी भट्टाचार्य ने बताया कि वे अपनी निजी कार से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कोलकाता से बेतला आये हैं. गुरुवार से पर्यटन विभाग के होटल वन विहार में रुके हैं. शुक्रवार सुबह उनलोगों ने पलामू किला घूमने का कार्यक्रम बनाया. वे लोग पलामू किला पहुंचे और किला गेट के पास अपनी कार खड़ी कर के बातचीत करने लगे.
इसी बीच बाइक सवार तीन युवक स्कूल ड्रेस पहने उनके पास पहुंचे. उन्हें विद्यार्थी समझ कर दंपती ने उनसे पलामू किला के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वे लोग पलामू किला देखने के लिए अंदर घुस गये. इस बीच उन तीनों स्कूल ड्रेस पहने युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जब वे वापस लौटे, तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. कार में रखे सामान भी गायब थे. इसके बाद दंपती ने बरवाडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया.
घटना के बाद छानबीन के क्रम में कुटमू मोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार होकर तीन युवक (स्कूल का ड्रेस पहने) प्रात: 8:14 मिनट पर बेतला की ओर जाते हुए देखे गये.

Next Article

Exit mobile version