शादी में नहीं मिला निमंत्रण तो विधायक शिवपूजन भड़के, थाने में शिकायत दर्ज

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद में शादी के निमंत्रण कार्ड को लेकर उत्पन्न विवाद थाना तक पहुंच गया है. मामला स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और बैरांव पंचायत के गेडुराही गांव के ओमप्रकाश मेहता उर्फ पिन्टु मेहता के बीच का है. आरोप है कि विधायक को खबर मिली थी कि पिन्टु मेहता द्वारा लोगों से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 2:08 AM

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद में शादी के निमंत्रण कार्ड को लेकर उत्पन्न विवाद थाना तक पहुंच गया है. मामला स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और बैरांव पंचायत के गेडुराही गांव के ओमप्रकाश मेहता उर्फ पिन्टु मेहता के बीच का है. आरोप है कि विधायक को खबर मिली थी कि पिन्टु मेहता द्वारा लोगों से यह कहा जा रहा है कि निमंत्रण देने के बाद भी वह नहीं आये.

इसके बाद विधायक ने फोन कर पिन्टु से यह जानना चाहा कि आखिर कब निमंत्रण कार्ड दिया था. पिन्टु ने जब निमंत्रण कार्ड देने की बात कही, तो विधायक ने उनकी बात नहीं सुनी और अपशब्द कहे. क्षेत्र में दोनों की बातचीत का अॉडियो वायरल हो गया है.
इस मामले में हुसैनाबाद थाना में पिन्टु ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का कहना है कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप निराधार हैं. ओमप्रकाश मेहता उर्फ पिन्टु मेहता राजनीतिक विरोधियों से मिलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. वह भला गाली क्यों देंगे.