जांच पूरी, डीसी को सौपेंगे रिपोर्ट

मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता और व्यवसायी अमृतेश्वर सिंह के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच लगभग पूरी हो गयी है. चुनाव आयोग व पलामू उपाय डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में इस मामले की जांच पलामू के अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद कर रहे हैं. मालूम हो की एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 12:55 AM

मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता और व्यवसायी अमृतेश्वर सिंह के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच लगभग पूरी हो गयी है. चुनाव आयोग व पलामू उपाय डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में इस मामले की जांच पलामू के अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद कर रहे हैं.

मालूम हो की एसडीओ श्री गुप्ता के खिलाफ फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष दीपक मारु व पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष आनंद शंकर ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें श्री गुप्ता पर यह आरोप लगाया गया है वह व्यवसायियों को परेशान करते हैं और उनकी बात नहीं मानने वाले व्यापारियों को व्यापार बंद करने की धमकी देते हैं.
इस मामले में जांच की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हुई सबसे पहले जांच पदाधिकारी अपर समाहर्ता के समक्ष पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री शंकर ने अपना लिखित पक्ष अपर समाहर्ता के समक्ष रखा. इसमें एसडीओ पर लगे आरोप की पुष्टि की, उसके बाद व्यवसायी अमृतेश्वर सिंह ने भी अपना बयान दर्ज कराया. उसके बाद इस मामले में एसडीओ से भी गुरुवार को पक्ष लिया गया. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपर समाहर्ता अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौपेंगे.
गौरतलब है ऑडियो पांच अप्रैल को वायरल हुई थी. इस ऑडियो में जो बातचीत है उसमें यह कहते सुना जा रहा है कि – तुम धोखा दे रहे हो….. नहीं सर क्या धोखा देंगे अब तक नहीं दिया तो अब क्या देंगे….. इसी माह का ही न बाकी है सर….. कर देंगे…. आओ नौ बजे तक…. नहीं सर 10बजे के बाद रखिये बैंक खुल जाने दीजिए. ऐसे में लोगों की निगाहें इस जांच रिपोर्ट पर लगी है. इसमें एसडीओ साहब को क्लीनचिट मिलती है या फिर कार्रवाई होती है यह देखना भी काफी
महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version