बाराती वाहन पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

मेराल : मेराल एनएच-75 पर गोंदा गांव में अर्पित लाइन होटल के बगल में अनियंत्रित होकर एक सवारी गाड़ी पलट गयी़ इस वजह से इसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल के लिये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2019 1:39 AM

मेराल : मेराल एनएच-75 पर गोंदा गांव में अर्पित लाइन होटल के बगल में अनियंत्रित होकर एक सवारी गाड़ी पलट गयी़ इस वजह से इसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों द्वारा तत्काल एंबुलेंस 108 को बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. उक्त गाड़ी कोन मड़रा भवनाथपुर थाना से कुछ बारातियों को लेकर पलामू जिला अंतर्गत नावा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव जा रही थी.

इसी क्रम में अर्पित लाइन होटल के बगल में अचानक गाड़ी का टायर फट गया. इससे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी़ घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से लोग वहां पहुंचे तथा सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर मेराल अस्पताल पहुंचाया़ घायलों में कुंती कुमारी, मालती देवी, मीना देवी, लाजवंती देवी, दीपलाल उरांव, प्रीतम कुमारी, लल्लू राम, बासु देवी आदि के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version