बेहतर समाज के लिए मतदान जरूरी

मेदिनीनगर : मंगलवार को पड़वा मध्य विद्यालय में प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट करें देश गढ़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पड़वा बीडीओ राजेश कुमार डुंगडुंग, पड़वा थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, वीवीपैट के मास्टर ट्रेनर परशुराम तिवारी ने भाग लिया.... मौके पर मतदाताओं ने मताधिकार करने का संकल्प लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:55 AM

मेदिनीनगर : मंगलवार को पड़वा मध्य विद्यालय में प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट करें देश गढ़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पड़वा बीडीओ राजेश कुमार डुंगडुंग, पड़वा थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, वीवीपैट के मास्टर ट्रेनर परशुराम तिवारी ने भाग लिया.

मौके पर मतदाताओं ने मताधिकार करने का संकल्प लिया. कहा कि न वे लोग खुद वोट करेंगे, बल्कि आसपास के लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे. क्योंकि वोट की ताकत से ही समाज में बदलाव आयेगा. सभी को वोट की ताकत को पहचानने की जरूरत है. मतदाता जब जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, तो एक बेहतर समाज का निर्माण होगा.

पलामू की सकारात्मक छवि बने इसके लिए वोट के प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि पूरे देश में यह संदेश जाये कि पलामू के मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति सजग व जागरूक है.इसके लिए सभी को मिल कर पूरी सक्रियता के साथ प्रयास करने की जरूरत है. ताकि पलामू इस मामले में अव्वल रहे और पूरे राष्ट्र में एक उदाहरण बनकर उभरे.
मौके पर पड़वा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार तिवारी,सत्यनारायण पांडेय, प्रीति दुबे, बीस सूत्री उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद, माया कुशवाहा, पुष्पा मेहता, इंदू, देवपाल सिंह, चंचला कुमारी, एचएमकेपी के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, बिंदु देवी, संजू मेहता,हेमनाराय मेहता, मंदिप राम, उपेंद्र मेहता, तवकल प्रजापति, मालो देवी, जितेंद्र तिवारी,बाबुलाल मेहता, राजू मेहता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी ने प्रभात खबर के इस अभियान का सराहना की. कार्यक्रम का संचालन अजीत मिश्रा ने किया.