आज वीडी राम, घुरन व दुलाल करेंगे नामांकन

मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू है. नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.... शुक्रवार को जिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 12:46 AM

मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू है. नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

शुक्रवार को जिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, उसमें भारतीय सामनता समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र कुमार पासवान व निर्दलीय प्रत्याशी विजय राम का नाम शामिल है. सत्येंद्र कुमार पासवान गढ़वा के कांडी-पतरिया गांव के रहने वाले है. जबकि विजय राम गढ़वा जिले के मझिगांवा खुर्द का रहने वाले है. आज नामांकन दाखिल करने का चौथा दिन था. शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र की खरीददारी की.

जिन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है उसमें पूर्व सांसद जोरावर राम व उदय कुमार पासवान का नाम शामिल है. इसी के साथ नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19 हो गयी है. नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किया गया है.