मेदिनीनगर : कार्यों में लापरवाही बरतने वाले नपेंगे : शिवधारी

राममेदिनीनगर : अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम ने नगर निगम क्षेत्र के पलामू क्लब स्थित बालिका छात्रावास व बाइपास रोड रेडमा स्थित अांबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया. छात्र व छात्राओं ने कई समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि कैंपस में बने शौचालय सार्वजनिक रूप में प्रयोग नहीं होगा.... इसका उपयोग सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 5:40 AM

राममेदिनीनगर : अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम ने नगर निगम क्षेत्र के पलामू क्लब स्थित बालिका छात्रावास व बाइपास रोड रेडमा स्थित अांबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया. छात्र व छात्राओं ने कई समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि कैंपस में बने शौचालय सार्वजनिक रूप में प्रयोग नहीं होगा.

इसका उपयोग सिर्फ बालिका छात्रावास के बालिकाएं करेंगी. श्री राम ने शौचालय का बंद ताला को खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चहारदीवारी, शौचालय व छात्रावास भवन का छत की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. 25 लाख रुपया आवंटित किया गया है. आयोग अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि छात्रावास में सुरक्षा के लिए गार्ड पूरी तरह से ड्यूटी देगा.

उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं है, पलामू डीसी से मिल कर अवगत करा दिया जायेगा, ताकि समाधान हो सके. श्री राम ने कहा कि बाइपास रोड रेडमा स्थित अांबेडकर छात्रावास की मरम्मत कराने के लिए 15 लाख राशि उपलब्ध है. जिला कल्याण विभाग द्वारा निविदा निकाल कर कार्य जल्द शुरू कराया जायेगा. ससमय छात्रावास, शौचालय व अन्य कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे. उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा क्षेत्र का दौरा करने के बाद समस्याओं को सूचीबद्ध कर सरकार के पास भेजा जायेगा. मौके पर निजी सचिव शेष कुमार उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य डॉ मीना गुप्ता, लड्डू खान, छोटू सिन्हा, छात्रावास अधीक्षक प्रो अजय राम, नंदकिशोर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.