सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में उठायें कदम : विधायक

लेस्लीगंज : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने लेस्लीगंज प्रखंड के कई गांवों के पूजा पंडालों में पूजा -अर्चना की. वे अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से गांवों का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करने के बाद मां दुर्गे से पांकी विस क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 12:47 AM
लेस्लीगंज : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने लेस्लीगंज प्रखंड के कई गांवों के पूजा पंडालों में पूजा -अर्चना की. वे अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से गांवों का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करने के बाद मां दुर्गे से पांकी विस क्षेत्र में सुख शांति व खुशहाली की कामना की. उन्होंने लोगों से कहा कि मां देवी दुर्गा की महिमा अपरंपार है.
शारदीय नवरात्र में पूजा अनुष्ठान व मां की भक्ति से जो शक्ति मिले, उसे समाज सेवा में लगाने की जरूरत है. सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में ऊर्जा लगाने से ही समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. उन्होंने दुर्गा पूजा महोत्सव शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि यह त्योहार समाज में प्रेम व शांति का संदेश देता है.
पर्व के इस मर्म को समझते हुए आपसी प्रेम भाईचारा के बीच त्योहार मनाना चाहिए.विधायक श्री सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से लेस्लीगंज प्रखंड के पिपराखूर्द, पहाड़ी, भकासी, कठौना, गोपालगंज, गुरियादामर, दारूडीह , रजहारा, बनुआ, सांगबार,दिदरी, हरतुआ, जुरू, जैतूखाड, सोनेसरई, तुर्काडीह, जगतपुरवा, जामुनडीह, चौरा , बासडीह, दुगिला, बसौरा, मुंदरीया, धनगांव, बांसदोहर, ढेला, कुंदरी, शाहद आदि गांव के पूजा पंडाल में जाकर पूजा-अर्चना किया. मौके पर लेस्लीगंज प्रखंड के उपप्रमुख अरविंद सिंह, मुस्तकीम मियां, कमेश यादव, मंटू तिवारी, उमेश तिवारी, सुनिल सिंह, रणधीर केशरी,एमडी सुकुर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version