संतरी से उलझना पड़ा महंगा, युवक को भेजा गया जेल

संतरी से उलझना पड़ा महंगा, युवक को भेजा गया जेल

By SANU KUMAR DUTTA | May 15, 2025 6:13 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना परिसर में गुरुवार को हंगामा करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना उस समय हुई जब हाटपाड़ा निवासी कमल पांडे का कालू कर्मकार नामक युवक से विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर कमल पांडे दौड़ते हुए नगर थाना पहुंचा और थाना प्रभारी से मिलने की जिद करने लगा. इस दौरान उसे ड्यूटी पर तैनात संतरी ने रोका, जिससे वह उलझ गया. कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि कमल पर संतरी का हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लग गया. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि युवक ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जो कानून व्यवस्था के विरुद्ध है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है