पीएम श्री विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित

पाकुड़ नगर. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से प्रोजेक्ट परख के तहत पीएम श्री विद्यालयों का जिला स्तरीय एफएलएन मेला सह साहित्य उत्सव, बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम प्रधान शिक्षकों व अध्यक्षों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | March 27, 2025 6:39 PM

पाकुड़ नगर. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से प्रोजेक्ट परख के तहत पीएम श्री विद्यालयों का जिला स्तरीय एफएलएन मेला सह साहित्य उत्सव, बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम प्रधान शिक्षकों व अध्यक्षों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुरती, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को मेहनत, अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व को समझाया. डीसी ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने और पूरी निष्ठा से पढ़ाई करने की सलाह दी. उपायुक्त ने अपनी कुछ यादें साझा की, जिससे बच्चे काफी प्रेरित हुए. उपायुक्त ने दो लघु फिल्मों के माध्यम से बच्चों को संदेश दिया कि जीवन में उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करते हुए आगे बढ़ें. उन्होंने समझाया कि स्वयं की तुलना हमेशा अपने से अधिक कठिन परिस्थितियों में रह रहे लोगों से करनी चाहिए, ताकि आत्म-संतोष और प्रेरणा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है