शहरी क्षेत्र में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम शुरू
पाकुड़. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शहरी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
पाकुड़. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शहरी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मीटर लगाने का काम बेनटेक इंडिया लिमिटेड को दी गयी है. जेइ आशीष कुमार पटेल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं व वाणिज्य प्रतिष्ठानों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है. यह निशुल्क सभी उपभोक्ताओं के घरों में लगाया जायेगा. बताया कि अभी सिर्फ मीटर लगाने का काम किया जा रहा है. पहले फेज में 37 हजार उपभोक्ताओं के घरों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह मीटर चार्जेबल है. इसमें मोबाइल की तरह एक सिम कार्ड लगा हुआ है, जिसे उपभोक्ताओं को रिचार्ज करना होगा. जैसे ही मीटर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. रिचार्ज की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बताया कि सरकार की ओर से 200 यूनिट फ्री रहेगी, जैसे ही 200 यूनिट के पार बिजली की खपत होगी मोबाइल की तरह मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा. अन्यथा बिजली बंद हो जायेगी. रिचार्ज के बाद ही घरों में बिजली आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
