महिलाओं को माहवारी सुरक्षा प्रबंधन की दी गयी जानकारी

महेशपुर. शहरग्राम गांव में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | July 26, 2025 5:11 PM

महेशपुर. शहरग्राम गांव में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान जल सहिया रुक्मिणी देवी ने माहवारी पर चर्चा की. माहवारी सुरक्षा प्रबंधन पर बल दिया. महिलाओं व किशोरियों को बताया कि माहवारी के समय इस्तेमाल कि गये सूती कपड़े को एक जगह एकत्रित कर उसे भस्मक के माध्यम से जलाकर नष्ट कर देना है. यदि हम इसके कचरे को देखते हैं तो यह इधर-उधर ही नजर आता है. हमारा गांव गंदगी से भरा रहता है और दूषित हो जाता है. इसे लेकर किशोरियों व महिलाओं को विशेष तौर पर जानकारी दी गयी. मौके पर कई महिलाएं व किशोरी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है