दो बाइकों की हुई टक्कार, दोनों के चालक घायल

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क गोहांडा के समीप शुक्रवार को दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SANU KUMAR DUTTA | April 11, 2025 6:39 PM

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क गोहांडा के समीप शुक्रवार को दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सरवन मंडल अपने मोटरसाइकिल से लिट्टीपाड़ा आ रहा था. वहीं लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे गोहांडा गांव निवासी परमेश्वर मरांडी के मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सरवन मंडल को पाकुड़ रेफर कर दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है