तालपहाड़ी में लगा जनजातीय उत्कर्ष अभियान शिविर

लिट्टीपाड़ा. तालपहाड़ी पंचायत भवन में सोमवार को पीएम-जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | July 14, 2025 5:14 PM

लिट्टीपाड़ा. तालपहाड़ी पंचायत भवन में सोमवार को पीएम-जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. बीडीओ संजय कुमार, मुखिया मीनू हांसदा सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने शिविर का उद्घाटन किया. दराजमठ, डुमरिया, गांडो पहाड़ी और संग्रामपुर के ग्रामीणों ने आधार, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य योजनाओं के लिए आवेदन दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिकल सेल आदि जांच गयी और दवाएं वितरित की गयी. मौके पर कल्याण पदाधिकारी केसी दास, आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है